दुबई: चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों रविवार को आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में मिली 4 विकेट की शिकस्त के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत काफी निराश नजर आए। दिल्ली कैपिटल्स की टीम दुबई में 173 रन के लक्ष्य की रक्षा करने से चूकी। यह दिल्ली की पिछले पांच मैचों में सीएसके के खिलाफ पहली हार भी रही।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपनी छवि के मुताबिक मैच फिनिशर की भूमिका निभाई और टीम को 9वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाया। सीएसके ने दो गेंदें शेष रहते हुए मुकाबला अपने नाम किया। डीसी के लिए टॉम करन ने तीन जबकि एनरिच नॉर्टजे और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला। दिल्ली के पास हालांकि, फाइनल में पहुंचने का अभी एक और मौका है। पंत की टीम एलिमिनेटर मैच के विजेता से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी, जिसे जीतकर वह फाइनल में पहुंच सकती है।
चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों मिली शिकस्त के बाद ऋषभ पंत के पास शब्दों की कमी पड़ गई। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'निश्चित ही यह काफी निराशाजनक है। अभी हम कैसा महसूस कर रहे हैं, इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं है। हम बस एक ही चीज कर सकते हैं कि अपनी गलतियों में सुधार करें और अगले मैच पर ध्यान दें। मुझे लगा कि स्कोर अच्छा है। मगर सीएसके ने पावरप्ले में शानदार शुरूआत की और हमने विकेट नहीं निकाले, जो सबसे बड़ा फर्क साबित हुआ।'
ऋषभ पंत ने उम्मीद जताई कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरा क्वालीफायर मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश करे। पंत ने कहा, 'क्रिकेटर होने के नाते, हमें अपनी गलतियों में सुधार करना होता है। इस हार से सबक मिला और अब अगले मैच पर पूरा ध्यान लगा रहे हैं। उम्मीद है कि हम जीतेंगे और फाइनल मैच खेलेंगे।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।