चेन्नईः कुछ दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोविड-19 के दौर में बायो-बबल में रहते हुए क्रिकेट खेलने और टीम के कार्यक्रम पर कुछ सवाल उठाए थे। विराट का कहना था कि ये काफी मुश्किल काम है, इसलिए कार्यक्रम को लेकर प्रशासन को सोचना चाहिए क्योंकि हर कोई इसको झेलने में सक्षम नहीं होता। इसी से मिलता-जुलता सवाल जब टीम इंडिया के उप-कप्तान और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया तो उनका जवाब थोड़ा अलग था।
आईपीएल 2021 के पहले मैच में विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलने से पहले रोहित शर्मा ने कहा है कि वो भाग्यशाली हैं जो ऐसे समय में क्रिकेट खेल रहे हैं जबकि जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर कई लोग अपनी मनपसंद गतिविधियों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सत्र की पूर्व संध्या पर मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित ने जैव सुरक्षित माहौल के अंदर के जीवन के बारे में बात की जो कि कोविड-19 महामारी के कारण जरूरी बन गया है।
कम से कम क्रिकेट खेलकर खुश हूं
रोहित ने अपनी फ्रेंचाइजी के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, ‘‘लोगों को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है। कई लोग काम नहीं कर पा रहे हैं। वे वह काम नहीं कर पा रहे हैं जो उन्हें पसंद है। कम से कम हम भाग्यशाली हैं कि हम वह कर रहे हैं जो हमें पसंद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम मैं क्रिकेट खेलकर खुश हूं जो मुझे पसंद है। यदि हमें तालमेल बिठाना है तो ऐसा करना होगा। प्रयास करें कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ कैसे दे सकते हैं। आप जैव सुरक्षित वातावरण की इस जिंदगी को भी जानते हैं।’’
हाल में मिली जीत से आत्मविश्वास मिला
रोहित ने कहा कि देश की हाल में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार जीत से भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ने के लिये बहुत आत्मविश्वास मिलेगा।उन्होंने कहा, ‘‘सारे विश्व ने देखा कि हमने आस्ट्रेलिया में क्या किया। हमने टीम के रूप में जो प्रदर्शन किया वह आनंददायक था। विशेषकर युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन जिन्होंने अभी टीम में जगह बनायी। उन्होंने जिम्मेदारी ली और महत्वपूर्ण अवसरों पर अच्छा प्रदर्शन किया। इसे देखना शानदार रहा।’’
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।