नई दिल्ली: यह जानकारी मिली है कि ओपनर रोहित शर्मा संभवत: भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे। उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की उलझन अब भी बरकरार है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। उन्हें टीम इंडिया के फिजियो नितिन पटेल द्वारा आयोजित फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। अगर पटेल और राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) रोहित शर्मा को फिट नहीं घोषित करती, तो वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।'
सूत्र ने आगे कहा, 'हालांकि, हम देखना चाह रहे हैं कि टेस्ट सीरीज तक रोहित शर्मा फिट हो जाएं। विराट कोहली ने बोर्ड को लिखा है कि वह तीसरे टेस्ट से उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि पिता बनने वाले हैं, तब तक रोहित शर्मा का फिट हो जाना शुभ संकेत होंगे।' भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू होना है। टीम इंडिया इस दौरे पर संपूर्ण द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरूआत वनडे सीरीज के साथ होगी। इसके बाद तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
याद हो कि 26 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम के जंबो स्क्वाड की घोषणा हुई थी और रोहित शर्मा को किसी भी प्रारूप की टीम में नहीं चुना गया था। तब से रोहित शर्मा की फिटनेस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस साबित की और इस समय मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल 2020 के मुकाबले खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 के फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका सामना पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।