शारजाह: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एक अनूठी उपलब्धि हासिल की। आईपीएल का 13वां सीजन चल रहा है और 792 मैच पूरे हो चुके हैं, लेकिन आरसीबी ने जो रिकॉर्ड बनाया, वो किसी और फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी अब तक नहीं बना सके हैं। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में दो विकेट खोकर 194 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन बना सकी और 82 रन के बड़े अंतर से मुकाबला गंवा बैठी।
आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स (73*) और कप्तान विराट कोहली (33*) ने शतकीय साझेदारी की और आरसीबी को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। डिविलियर्स तो तूफानी अंदाज में दिखे और केवल 33 गेंदों में पांच चौके व 6 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 73 रन जड़ दिए। हालांकि, आरसीबी ने जो रिकॉर्ड बनाया, उसमें सभी खिलाड़ियों को बराबरी का हक जाता है। चलिए आपको बताते हैं कि आरसीबी ने अपने नाम कौन सा विशेष रिकॉर्ड दर्ज कराया।
विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी के चार खिलाड़ियों ने एक पारी में 30 से ज्यादा रन बनाए और 6 खिलाड़ियों ने विकेट झटके। ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ। इससे पहले कोई फ्रेंचाइजी ऐसा कमाल नहीं कर सकी है। आरसीबी के ओपनर आरोन फिंच (47) और देवदत्त पडिक्कल (32) ने 67 रन की साझेदारी की। इसके बाद एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने उम्दा पारियां खेली।
आरसीबी के लिए मौजूदा आईपीएल अब तक अच्छा बीता है। विराट कोहली के नेतृत्व में आरसीबी ने सात में से पांच मैच जीते और उसके प्लेऑफ में पहुंचने के मौके प्रबल है। कोलकाता नाइटराइडर्स को मात देने के बाद आरसीबी की टीम आईपीएल 2020 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस शीर्ष पर है जबकि दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर काबिज है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।