दुबई: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने लंबे इंतजार के बाद रविवार शाम को आईपीएल 2020 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी आरसीबी इस बार अपने खिताबी सूखे को खत्म करने की पुरजोर कोशिश करेगी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 सितंबर को दुबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। विराट सेना यूएई में नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है।
आरसीबी के लिए खेलने वाले केन रिचर्डसन पिता बनने वाले हैं इसलिए वो आईपीएल में भाग नहीं ले पाएंगे। ऐसे में उन्होंने अपना नाम आधिकारिक रूप से वापस ले लिया है। टीम ने अबतक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। विराट सेना लीग दौर में अपना पहला मैच 21 सिंतबर को और आखिरी 2 नवंबर को खेलेगी। 14 लीग मैचों में से आरसीबी 7 दुबई में खेलेगी जबकि 4 अबुधाबी और 3 शारजाह में खेलेगी।
आरसीबी की पूरी टीम:
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दूबे, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, जोशुआ फिलिप, पवन देशपांडे, डेल स्टेन, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।