दुबई: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत यूएई में 19 सितंबर से होगी। इस टूर्नामेंट की तैयारी में सभी आठ टीमें जुट चुकी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहले हाफ में प्रदर्शन शानदार रहा था, जहां उसने सात में से पांच मैच जीते और आईपीएल 2021 की अंक तालिका में वो तीसरे स्थान पर काबिज है। आरसीबी का स्क्वाड यूएई में इकट्ठा हो रहा है। कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सोमवार को दुबई पहुंचे।
आरसीबी की टीम 20 सितंबर को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। मगर आरसीबी के खिलाड़ी अपनी पारंपरिक लाल रंग की ड्रेस पहनकर नहीं उतरेगी। आरसीबी की टीम मैदान में नीली रंग की जर्सी पहनकर मैदान संभालेगी, जिससे वह कोविड-19 के फ्रंटलाइन योद्धाओं को सम्मान देगी, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान मुश्किल समय में लगातार कार्य किया।
आरसीबी ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर दी है। आरसीबी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हम आरसीबी में ब्लू किट को स्पोर्ट करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जो फ्रंटलाइन योद्धाओं के पीपीई किट के रंग से मिलता-जुलता है, ताकि कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करते हुए उनकी अमूल्य सेवा को श्रद्धांजलि दी जा सके।'
आरसीबी की टीम पहले भी कई पहल पर अपना समर्थन जाहिर कर चुकी है। इससे पहले आरसीबी हर साल पर्यावरण का समर्थन करने के लिए हरी जर्सी पहनती है। इस साल टीम ने नीली जर्सी का बताकर फिर भलाई का उदाहरण पेश किया है।
आरसीबी टीम की बात करें तो एडम जंपा, फिन एलेन, डेनियल सेम्स और केन रिचर्डसन यूएई चरण में नजर नहीं आएंगे। हालांकि, आरसीबी ने वनिंदु हसरंगा, दुष्मंथ चमीरा और टिम डेविड को जोड़कर इनकी भरपाई जरूर कर ली है। कप्तान विराट कोहली यूएई चरण में नए खिलाड़ियों के साथ काम करने को उत्सुक हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।