रांची: चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) रविवार को मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने रविवार को अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) को जैसे ही मात दी, तो तय हो गया कि एमएस धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके आईपीएल 2020 से आधिकारिक रूप से बाहर हो गई है। अपने शुरूआती 11 मैचों में 8 हार के साथ सीएसके के पास अंक गणित के जादू से प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद थी, जिसके लिए उन्हें अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना था।
हालांकि, चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 8 विकेट से जरूर मात दी, लेकिन राजस्थान की जीत के साथ उसके टूर्नामेंट से बाहर होने पर मुहर लग गई। रॉयल्स ने मुंबई को 8 विकेट से मात दी। सीएसके इस समय 12 मैचों में 8 अंकों के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने से चूकी है। इससे पहले उसने 10 सीजन में हिस्सा लिया और हर बार शीर्ष चार में रही। सीएसके को आईपीएल की सबसे निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक माना जाता था, जिसने 8 बार फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, इस साल शुरूआत से उसके साथ कुछ भी सही नहीं हुआ।
चेन्नई सुपरकिंग्स का आईपीएल 2020 से बाहर होना जब तय हो गया तब कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने तीन बार की चैंपियन के लिए एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा। साक्षी ने फैंस से गुजारिश भी की कि अपनी भावनाओं को खेल भावना पर हावी नहीं होने दें और टीम की लड़ाई का जश्न मनाएं। उन्होंने सीएसके को तब की विजेता और अब भी विजेता करार दिया।
साक्षी धोनी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'यह सिर्फ एक खेल है। आप कुछ जीतते हैं, कुछ हारते हैं। इतने सालों में कई रोमांचक जीत के साक्षी बने तो कुछ बेहद दर्दनाक शिकस्त भी झेली। एक जीत का जश्न मनाया तो हार पर दिल टूटा। कुछ अच्छी प्रतिक्रिया आई तो कभी नहीं। कुछ जीते, कुछ हारे और अन्य चूके... यह सिर्फ एक खेल है।'
साक्षी ने आगे लिखा, 'कई उपदेश और विविध प्रतिक्रियाएं। भावनाओं को अनुमति दीजिए कि खेल भावना बरकरार रहे। यह सिर्फ एक खेल है। कोई हारना नहीं चाहता, लेकिन सभी विजेता नहीं बनते। जब आप गिरते हैं, हैरान होते हैं तो मैदान से लौटने वाली चाल बेहद लंबी नजर आती है। अजीब आवाजें और सांस लेना दर्द बढ़ाती हैं। आंतरिक शक्ति नियंत्रित करती है। यह सिर्फ एक खेल है। आप तब भी विजेता थे और अब भी विजेता हैं। सच्चे योद्धा लड़ाई के लिए जन्म लेते हैं और वो हमारे दिल व दिमाग में हमेशा सुपरकिंग्स रहेंगे।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।