अबुधाबी: दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को आईपीएल 2020 के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों पांच विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। अबुधाबी में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को अंक तालिका में शीर्ष स्थान से रिप्लेस कर दिया।
मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई। अय्यर का मानना है कि उनकी टीम ने मैच में 10-15 रन कम बनाए, वरना परिणाम कुछ और हो सकता था। श्रेयस अय्यर ने इसके साथ ही बताया कि एक बल्लेबाज का आउट होना उनकी टीम को बहुत भारी पड़ गया। श्रेयस अय्यर ने कहा, 'हमने 10-15 रन कम बनाए। अगर हमारा स्कोर 175 रन होता तो मैच का परिणाम बहुत अलग हो सकता था। हमें सबसे बड़ा झटका मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा, जो रनआउट हुए।'
इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की खराब फील्डिंग पर भी जमकर भड़ास निकाली। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने कहा, 'हमें कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। हमारे खिलाड़ियों ने कैच टपकाए। खराब फील्डिंग की। इस वजह से मुंबई ने हमें सभी क्षेत्रों में चारों खाने चित किया। हमने अपने अगले मैच के लिए मानसिक रूप से भी सुधार करना होगा।'
श्रेयस अय्यर ने बताया कि पहली पारी और दूसरी पारी में सबसे बड़ा क्या फर्क आया और साथ ही कहा कि उनकी टीम किसी भी मैच को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। अय्यर ने कहा, 'पहली पारी में गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी। वहीं दूसरी पारी में गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही थी। मेरा मानना है कि हमारे लिए जरूरी है कि किसी भी टीम को हल्के में लेकर खेलने की भूल नहीं करें। कुछ चीजें हैं, जिस पर हमें काम करने की जरूरत है।'
इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने रिषभ पंत की चोट पर भी बड़ी अपडेट दी। उन्होंने कहा, 'हमें कोई आईडिया नहीं है कि रिषभ पंत कब वापसी करेंगे। मैंने डॉक्टर से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि पंत को कम से कम एक सप्ताह के आराम की जरूरत है।' बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह दूसरी हार रही। दिल्ली की टीम मुंबई के हाथों मिली शिकस्त से सबक लेकर अगले मैच में धमाकेदार वापसी की कोशिश करेगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।