SRH Squad 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को आईपीएल नीलामी में कई शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही 13वें सीजन के लिए केन विलियम्सन की अगुवाई में उनकी टीम तैयार हो गई है। सनराइजर्स का 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड पूरा हो गया है। टीम ने नीलामी में 7 खिलाड़ियों का खरीदा। सनराइजर्स ने 5 भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा।
सनराइजर्स ने नीलामी से पहले मार्टिन गुप्टिल, शाकिब अल हसन और यूसुफ पठान जैसे 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। ऐसे में उसके पास 7 खिलाड़ियों को खरीदने की गुंजाइश थी जिसमें दो विदेशी खिलाड़ी थे। हैदराबाद नीलामी में शाकिब और गुप्टिल जैसे खिलाड़ियों का विकल्प तलाशने उतरी थी। हैदराबाद की टीम 17 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में हिस्सा लिया और उसने 10.1 करोड़ बचा लिए।
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
नाम रुपए
विराट सिंह 1.9 करोड़
प्रियम गर्ग 1.9 करोड़
मिशेल मार्श 2 करोड़
संदीप बवानका 20 लाख
फेबियन एलन 50 लाख
अब्दुल समद 20 लाख
संजय यादव 20 लाख
अब ऐसा है आईपीएल 2020 के लिए हैदराबाद का स्क्वाड
केन विलियम्सन (केन विलियम्सन), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयर्स्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, शाहबाद नदीम, बिली स्टेनलेक, बासिल थंपी और टी नटराजन, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, मिशेल मार्श, संदीप बवानका, फेबियन एलन, संजय यादव।
सनराइजर्स हैदराबाद की रिटेन्ड लिस्ट (Retained players)
केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विजय शंकर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयर्स्टो, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, शाहबाद नदीम, बिली स्टेनलेक, बासिल थंपी और टी नटराजन।
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिलीज (Release) किए गए प्लेयर्स
दीपक हुड्डा, मार्टिन गुप्टिल, रिकी भुई, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।