स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया, सैम कुरेन से क्यों कराई पारी की शुरुआत

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने बताया है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सैम कुरेन से पारी की शुरुआत कराने का फैसला क्यों लिया गया था।

Stephen Fleming
स्टीफन फ्लेमिंग( साभार BCCI/IPL) 
मुख्य बातें
  • सनराइदर्ज हैदराबाद के खिलाफ सैम कुरेन ने सीएसके के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में की पारी की शुरुआत
  • दोनों ही फ्रंट पर सफल रहे 22 वर्षीय कुरेन
  • कप्तान एमएस धोनी के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी की उनकी जमकर तारीफ

दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 रन की जीत के बाद युवा सैम कुरेन के प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है। कुरेन ने पारी की शुरुआत करते हुए 21 गेंद में 31 रन की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए कुरेन ने सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को चलता कर दिया। गेंदबाजी में 3 ओवर में कुरेन ने 18 रन देकर एक विकेट लिया। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने चेन्नई की जीत में अहम भूमिका अदा की।  

मैच के बाद कप्तान धोनी ने तो कुरेन की तारीफ की वहीं कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ने से नहीं चूके। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमने प्रत्येक पारी में सैम को बल्लेबाजी के लिये तैयार रखा था। हमने सोचा कि पुराने ढर्रे पर चलने के बजाय हमें किसी एक को अधिक मौके देने चाहिए और इसलिए हमने सैम को शीर्ष क्रम में भेजा।'

फ्लेमिंग ने आगे कहा, 'हमने अपने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका दिया। यह अच्छी बात है कि सैम ने पारी को शुरू में लय प्रदान की। हम कुछ हटकर करना चाहते थे क्योंकि हमने सभी मैच एक जैसी स्थिति में गंवाये थे। हम ‘परफेक्ट’ टीम नहीं बन सकते। हमें नये खिलाड़ियों को सामने लाने के तरीके ढूंढने होंगे जो कि उस दिन अंतर पैदा कर सकते हैं।'

कुरेन के पारी का आगाज करने के कारण शेन वाटसन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरना पड़ा लेकिन फ्लेमिंग ने इसे कारगर रणनीति बताया। उन्होंने कहा, 'शेन बेहद अनुभवी खिलाड़ी है। स्विंग गेंदबाजों के सामने वह पावरप्ले के दूसरे चरण में आक्रामक रवैया अपना सकता है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर