आईपीएल या टी20 विश्व कप, किसकी ज्यादा संभावनाएं? गावस्कर ने दी अपनी राय

आईपीएल 2020
भाषा
Updated Jun 13, 2020 | 21:55 IST

Sunil Gavaskar on IPL and T20 World Cup 2020: पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बताया कि आईपीएल और टी20 विश्व कप में कौन सा टूर्नामेंट मुमकिन है।

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar  |  तस्वीर साभार: AP, File Image
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2020 या टी20 विश्व कप 2020?
  • सुनील गावस्कर ने बताया आईपीएल और टी20 विश्व कप में किसकी संभावनाएं ज्यादा
  • क्या सितंबर में हो पाएगी इंडियन प्रीमियर लीग?

नई दिल्ली: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि इस साल सितंबर की शुरूआत में श्रीलंका में इंडियन प्रीमियर लीग हो सकता है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी से पार पाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर में टी20 विश्व कप की मेजबानी की संभावना प्रबल कर ली है। भारत के पूर्व कप्तान का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया सरकार घोषणा कर चुकी है कि खेल आयोजनों में 25 प्रतिशत दर्शक आ सकते हैं जिससे अक्टूबर में टी20 विश्व कप होने की संभावना आईपीएल से ज्यादा लगती है।

गावस्कर ने ‘आज तक’ से कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया सरकार की घोषणा के बाद अब अक्टूबर में टी20 विश्व कप होने की संभावना ज्यादा लग रही है । टीमों को शायद तीन सप्ताह पहले पहुंचना पड़े और सात दिन अभ्यास के लिये मिले ।चौदह दिन का पृथक - वास भी संभव है।’’

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद अब..

उन्होंने कहा ,‘‘ यदि आईसीसी को लगता है कि टी20 विश्व कप संभव है तो आईपीएल होना मुश्किल है क्योंकि टी20 विश्व कप स्थगित होने पर ही इसके आयोजन की संभावना थी । आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन की घोषणा के बाद अब आईपीएल होना मुश्किल लग रहा है।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि सितंबर में श्रीलंका या यूएई में छोटा आईपीएल हो सकता है।

सितंबर में मानसून, नहीं हो सकता आईपीएल

गावस्कर ने कहा ,‘‘ सितंबर में मानसून के कारण भारत में आईपीएल नहीं हो सकता । श्रीलंका में सितंबर की शुरूआत में यह संभव है और एक दूसरे के खिलाफ दो दो मैच खेलने की बजाय टीमें एक एक मैच खेल सकती हैं ।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद क्रिकेटअलग अनुभव होगा , खासकर जब स्टेडियमों में दर्शक नहीं रहेंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ दर्शकों की मौजूदगी में माहौल ही अलग होता है । खिलाड़ियों को वह मजा नहीं आयेगा । इसके अलावा खिलाड़ी एक दूसरे को गले भी नहीं लगा सकेंगे।’’

इन खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति

गावस्कर ने उन खिलाड़ियों के प्रति सहानुभूति जताई जो आईपीएल में अपने हुनर की नुमाइश की तैयारी में थे । उन्होंने कहा ,‘‘ दुख तो होगा । आप कितना भी समय जिम में बिता लें लेकिन आखिर में तो आप मैदान पर खेलना ही चाहते हैं ।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर