नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना ने 13वें एडिशन से अपना नाम वापस लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस को हैरान कर दिया। रैना ने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल-13 से हटने का फैसला किया और भारत लौट आए। वह अब आगामी सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसी खबरें आई थी कि एमएस धोनी और सुरेश रैना के बीच होटल के कमरे को लेकर दरार आ गई थी, जिसके चलते बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत लौटने का फैसला किया।
सुरेश रैना ने इस मामले में आउटलुक से बातचीत की और खुलासा किया कि आखिर क्यों टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। रैना ने कहा, 'जब बायो-बबल सुरक्षित नहीं है तो कोई कैसे जोखिम उठा सकता है? मेरे परिवार में दो बच्चे और उम्रदराज माता-पिता हैं। मेरे लिए घर लौटना ज्यादा महत्वपूर्ण था।' रैना के लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था क्योंकि वह चेन्नई के लिए रवाना होने से काफी पहले अभ्यास में जुट गए थे।
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने कहा, 'यह फैसला लेना काफी मुश्किल था। चेन्नई सुपरकिंग्स भी मेरे परिवार की तरह है, लेकिन जब दुबई में मुझे अपने बच्चों के चेहरे दिखे और कोविड स्थिति अच्छी नहीं दिखी तो मैंने लौटने का फैसला किया।'
एमएस धोनी के साथ दरार की खबरों को बकवास करार देते हुए सुरेश रैना ने कहा, 'माही भाई मेरे बड़े भाई जैसे हैं। यह सब मन से बनाई गई कहानियां हैं।' सुरेश रैना ने टूर्नामेंट में वापसी की संभावनाओं को खारिज नहीं किया है, लेकिन यह सब दुबई में कोरोना वायरस स्थिति पर निर्भर करेगा। रैना ने कहा, 'मैं हमेशा सीएसके खिलाड़ी हूं। अगर दुबई में स्थिति ठीक होती है, तो मैं लौट सकता हूं। मेरे लिए दरवाजें बंद नहीं हुए हैं।'
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स के 13 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके कारण आईपीएल कार्यक्रम घोषित होने में देरी हो रही है। दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ दो खिलाड़ी हैं, जो कोविड पॉजिटिव पाए गए जबकि अन्य सदस्य सीएसके के सपोर्ट स्टाफ में से हैं। दुबई जाने से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने चेन्नई में पांच दिन कैंप का आयोजन किया था, जिस पर यह खबरें आने के बाद विवाद की स्थिति बनी हुई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।