नई दिल्ली: सुरेश रैना भारत के सबसे शानदार क्रिकेटरों में से एक हैं और उनके आंकड़ें भी प्रभावी हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने शानदार करियर के दौरान कई बेहतरीन गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी है। उसी समय, उन्होंने शानदार ऑफ स्पिन और बेहतरीन फील्डिंग करके भारत को कई मैच जिताएं हैं। दिग्गज क्रिकेटर होने के अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी अपने मस्ती-मजाक व्यवहार के कारण भी जाने जाते हैं।
अपनी किताब 'बीलिव: वॉट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी', चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार ने एक मजाकिया किस्सा बताया, जिसमें भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे। यह 2006 की घटना है और टीम इंडिया किसी दौरे के लिए फ्लाइट में थी। किताब के मुताबिक सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर दोनों फ्लाइट में थी। वो दोनों बिजनेस क्लास में बैठे थे।
रैना ने याद किया कि एक एयरहोस्टेस तेंदुलकर से ऑटोग्राफ मांगने आई थी। हालांकि, वो फिर रैना की तरफ मुड़ी और उन्हें सचिन का बेटा अर्जुन तेंदुलकर समझ बैठी। एयरहोस्टेस ने कहा, 'हाई अर्जुन, कैसे हो? आपकी मां कैसी हैं?' इससे पहले कि बाएं हाथ के बल्लेबाज कुछ स्पष्ट करते, तेंदुलकर ने एयरहोस्टेस के साथ मजाक करना शुरू किया। मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि दोनों अच्छे हैं, लेकिन अंजलि उनके बेटे अर्जुन से खुश नहीं है क्योंकि वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा है।
खब्बू बल्लेबाज ने कहा कि बहुत बाद में एयर होस्टेस को अपनी गलती का एहसास हुआ। उसने देखा कि कोई रैना के साथ फोटो खिंचा रहा है, जिससे एयर होस्टेस को एहसास हुआ कि वह अर्जुन नहीं बल्कि कोई भारतीय क्रिकेटर है। एयर होस्टेस फिर रैना के पास आई और उनसे माफी मांगी। रैना ने कहा कि ठीक है, लेकिन एयर होस्टेस शर्म महसूस कर रही थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।