मुंबई: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के कुछ दिनों बाद सूर्यकुमार यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आईपीएल 2020 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से जीत दिलाकर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के सामने अपनी उपयोगिता साबित की थी। 8 ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अनुभवी बल्लेबाज से जिम्मेदारी उठाने की उम्मीद थी। यह काम सूर्यकुमार यादव ने किया, जिन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 79 रन की मैच विजयी पारी खेली।
अपनी शानदार पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव की आरसीबी के कप्तान विराट कोहली से झड़प भी हुई थी। विराट कोहली अपनी इस आदत के लिए जाने जाते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय व अनकैप्ड खिलाड़ियों को स्लेजिंग करने में पीछे नहीं रहते। अनकैप्ड बल्लेबाज ने कप्तान की तरफ देखा और दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे को घूरते रहे। यह घटना काफी सुर्खियों में रही। सूर्यकुमार यादव ने अब खुलासा किया है कि मैच के बाद विराट कोहली ने उनसे क्या बातचीत की थी।
सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया कि विराट कोहली उनकी पारी से काफी प्रभावित हुए थे और मैच के बाद उनकी तारीफ की थी। स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने यह भी खुलासा किया कि वह उस पारी के दौरान वह काफी दबाव में थे। उन्होंने कहा, 'उस मैच के बाद सब चीजें एकदम ठीक हो गईं क्योंकि कोहली मेरी तरफ आए और कहा- बढ़िया खेले, शानदार पारी और वो सब। ऐसा लगा कि सबकुछ ठीक है। आप मैच के अगले दिन जैसे अपने दोस्तों से मिलते हैं और फिर अभ्यास में जुट जाते हैं। मैंने 50-65 मिनट काफी दबाव में बल्लेबाजी की, लेकिन इसका लुत्फ उठाया।'
30 साल के सूर्यकुमार यादव अब मुंबई के 2020/21 घरेलू सीजन में नजर आएंगे। वहीं विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं और भारत लौटने से पहले वह सात मैच खेलेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।