आठवीं जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने बताया गुजरात टाइटन्स की सफलता का राज

आईपीएल 2022
भाषा
Updated May 01, 2022 | 06:35 IST

आरसीबी के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की टीम ने 6 विकेट के अंतर से जीत दर्ज करने के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह तकरीबन पक्की कर ली है। जानिए क्या है टीम की सफलता का राज?

Hardik-Pandya
हार्दिक पांड्या( साभार IPL) 
मुख्य बातें
  • हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने दर्जी की शनिवार को सीजन की आठवीं जीत
  • इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने कर ली है प्लेऑफ में अपनी जगह तकरीबन पक्की
  • शनिवार को आरसीबी के खिलाफ गुजरात ने दर्ज की 6 विकेट के अंतर से जीत

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनकी टीम में कोई बड़ा -छोटा नहीं है और सभी खिलाड़ी बराबर हैं। पीठ में चोट के कारण हार्दिक यूएई में टी20 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं। उनकी अगुवाई में हालांकि गुजरात की टीम ने नौ मैचों में आठ में जीत दर्ज की।

टीम में नहीं है कोई सीनियर-जूनियर
टीम ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर प्ले ऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। पांड्या ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'एक व्यक्ति के रूप में मैं सिर्फ अपना विकास नहीं करना चाहता हूं।  मुझे अपनी टीम के साथियों या अपने आसपास के लोगों के साथ आगे बढ़ना पसंद है। यही हमारी सफलता का कारण भी है। जाहिर है, मैं कप्तान हो सकता हूं, लेकिन हमारी टीम में कोई सीनियर जूनियर नहीं है।'

सभी खिलाड़ियों का है एक ही लक्ष्य 
उन्होंने कहा, 'इस मामले में हर कोई एक ही रास्ते पर है, सब का एक ही लक्ष्य है। टीम में सभी खिलाड़ियों को लगता है कि वह कप्तान की तरह ही अहम है।' इस 28 साल के खिलाड़ी ने कहा, 'हां जाहिर है, मैं नयी भूमिका का लुत्फ उठा रहा हूं। मेरे आस पास शानदार लोगों का समूह है। जिस तरह से परिणाम हमारे पक्ष में रहे हैं, मैं उससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर