नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) हमेशा से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे हाई-प्रोफाइल टीमों में से एक रही है, लेकिन यह फ्रेंचाइजी कभी भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई। विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी शामिल रहे, लेकिन हर साल किसी न किसी विभाग में कोई कमी रह जाती और फ्रेंचाइजी हमेशा खिताब के सूखे के साथ लौटती।
इस साल कप्तान विराट कोहली और उनके जोड़ीदार एबी डिविलियर्स पर टीम को खिताब दिलाने का बहुत दबाव होगा। इस बार आरसीबी की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। आईपीएल 2020 की शुरूआत 19 सितंबर से हो रही है और आरसीबी के पास ऐसे 3 कारण है, जिससे वह खिताबी सूखा समाप्त कर सकती है।
चलिए इन पर गौर करते हैं:
1) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एकसाथ खेलेंगे- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास इस साल विश्व स्तरीय विदेशी खिलाड़ियों की फौज है। कोहली इस बार एबी डिविलियर्स के साथ-साथ जोश फिलिप, मोइन अली, आरोन फिंच और क्रिस मॉरिस को अपने प्रमुख हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आरसीबी के पास दुनिया का सबसे दमदार बल्लेबाजी क्रम उपलब्ध है। कोहली के पास क्रिस मॉरिस जैसा धाकड़ ऑलराउंडर मौजूद है, जो उनके गेंदबाजी आक्रमण की कमी को दूर करने के बखूबी काम आ सकता है। इन विदेशी खिलाड़ियों के बलबूते विराट कोहली पहली बार खिताब जीत सकते हैं।
2) विराट कोहली को है विश्वास - विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं। वह आईपीएल खिताब जीतकर इस खुशी को दोगुना करना चाहेंगे। हाल ही में टीम ने माने काका का जन्मदिन मनाया था और तब कोहली ने कहा था कि इस बार कप हम ही लाएंगे। कोहली में इतना विश्वास कैसे आया, इसके पीछे की उन्होंने वजह बताई थी, 'मैने सत्र से पहले इस तरह की शांति कभी महसूस नहीं की। एबी भी यही महसूस कर रहा है और वह काफी इत्मीनान के साथ पूरी तरह फिट होकर आया है। मुझे लगता है कि जहां तक आईपीएल के माहौल का सवाल है तो मैं बेहतर और अधिक संतुलित महसूस कर रहा हूं।'
कोहली ने कहा था, 'अतीत की चीजों को भुलाकर हम अपेक्षाओं के दबाव के बिना खेलेंगे। पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। हमारे पास काफी हुनरमंद खिलाड़ी है और लोग उन्हें खेलते देखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि टीम से इतनी अपेक्षायें भी हैं।'
तो हम मानकर चले कि क्या इस साल आरसीबी खिताबी सूखा समाप्त करेगा? खैर ये तो वक्त की बताएगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।