उमरान मलिक ने मौजूदा IPL में अपनी गेंदबाजी से मचाया तहलका, तोड़ डाला जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड

Umran Malik breaks Jasprit Bumrah's record: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच विजयी गेंदबाजी स्‍पेल किया। उन्‍होंने 23 रन देकर तीन विकेट लिए। मौजूदा आईपीएल सीजन में उमरान मलिक ने अपने विकेटों की संख्‍या 21 तक पहुंचाई।

Umran Malik
उमरान मलिक 
मुख्य बातें
  • उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 13 मैचों में 21 विकेट लिए
  • उमरान मलिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 रन देकर तीन विकेट लिए
  • मलिक आईपीएल के एक सीजन में 20 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय गेंदबाज बने

मुंबई: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक मौजूदा सीजन में सुपरहिट होते आए हैं। अपनी गति और लाइन लेंथ के बल पर मलिक ने बल्‍लेबाजों की नाक में दम करके रखा है। उमरान मलिक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल 2022 के 65वें मैच में 3 विकेट लिए और एक गजब का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मौजूदा आईपीएल में उमरान मलिक 13 मैचों में 21 विकेट चटका चुके हैं। इसी के साथ उमरान मलिक आईपीएल के एक सीजन में 20 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

मलिक ने मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मैच में तीन ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। मलिक ने इशान किशन (43), डेनियल सेम्‍स (15) और तिलक वर्मा (8) को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ उमरान मल‍िक आईपीएल के एक सीजन में 20 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय गेंदबाज बने और उन्‍होंने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि मौजूदा आईपीएल में कगिसो रबाडा के बाद 20 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले उमरान मलिक दूसरे तेज गेंदबाज हैं।

उमरान मलिक ने 22 साल और 176 दिन की उम्र में आईपीएल के एक सीजन में 20 या ज्‍यादा विकेट लेने का कमाल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 2017 में 23 साल और 165 दिन की उम्र में विकेटों की संख्‍या 20 पार पहुंचाई थी। 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं। 2009 सीजन में आरपी सिंह ने एक सीजन में 20 या ज्‍यादा विकेट लिए, तब उनकी उम्र 23 साल और 166 दिन थी। पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर हैं। ओझा ने 2010 में 20 या ज्‍यादा विकेट लिए और तब उनकी उम्र 23 साल व 225 दिन है। वैसे, उमरान मलिक मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वालों की लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर हैं। युजवेंद्र चहल 24 विकेट के साथ नंबर-1 है।

20 आईपीएल विकेट लेने सबसे युवा भारतीय गेंदबाज

उमरान मल‍िक (22 साल और 176 दिन ) - 22 साल और 176 दिन उम्र
जसप्रीत बुमराह (आईपीएल 2017)- 23 साल और 165 दिन। 
आरपी सिंह (आईपीएल 2009) -  23 साल और 225 दिन।
प्रज्ञान ओझा (आईपीएल 2010) - 23 साल और 225 दिन।

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को तीन रन से मात दी। इस जीत के साथ ही हैदराबाद के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें कायम है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर