दुबई: आईपीएल 2020 में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने 12 रन के अंतर से रोमांचक जीत दर्ज की। आखिरी ओवर में जीत के लिए हैदराबाद को 14 रन बनाने थे लेकिन उसने पांच गेंद में तीन विकेट के साथ मैच गंवा दिया। हैदराबाद ने जीती जिताई बाजी गंवा दी। 16 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 100 रन था। लेकिन अगले चार ओवर में महज 14 रन पर हैदराबाद ने 7 विकेट गंवा दिए और पंजाब ने रोमांचक अंदाज में लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली।
18वें ओवर की चौथी गेंद पर हुआ हादसा
हैदराबाद की विकेटों की पतझड़ के बीच मैदान में हुए एक हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया। ये घटना जीत के लिए 127 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही हैदराबाद की पारी के 18वें ओवर में घटी। उस वक्त टीम का स्कोर 17.3 ओवर में 4 विकेट पर 109 रन था। बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के इस ओवर की चौथी गेंद पर जेसन होल्डर ने गली की दिशा में शॉट खेलकर एक रन के लिए भागे लेकिन वहां मुस्तैदी से खड़े निकोलस पूरन ने गेद को पकड़कर स्टंप पर सीधे मारा दिया।
गेंद के हेलमेट से टकराते ही मैदान पर गिर पड़े शंकर
ऐसे में गेंद पूरन के हाथ से निकलने के बाद स्टंप पर लगने से पहले टिप्पा खाई और गेंदबाजी छोर से विकेटकीपर के छोर पर दौड़कर रन पूरा कर रहे विजय शंकर की हेलमेट पर जा लगी। थ्रो बहुत तेज था और गेंद हेलमेट पर भी बहुत तेज गति से टकराई थी ऐसे में शंकर दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर पड़े। बल्ला उनके हाथ से छूट गया। उनके गिरते ही मैदान में खामोशी छा गई खिलाड़ी भागकर शंकर के करीब पहुंचे तबतक डगआउट से टीम के डॉक्टर और फीजियो भी भागकर पिच के करीब पहुंच गए जहां शंकर दर्द से कराह रहे थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।