मुंबई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब से लॉकडाउन लगा है, तब से अपने घर में ही हैं और उन्होंने अब तक आउटडोर ट्रेनिंग शुरू नहीं की है। भारतीय कप्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी और इसके बाद उन्हें बेंगलुरु में आईपीएल 2020 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ना था। हालांकि, तीन वनडे स्थगित हुए जबकि आईपीएल अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित हुआ।
हाल ही में बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि आईपीएल 2020 का कार्यक्रम तय हो चुका है। पैसों से लबरेज लीग इस बार यूएई में 19 सितंबर से 8 नवंबर तक होगी। उम्मीद की जा रही है कि कोहली अगस्त से आउटडोर ट्रेनिंग शुरू करेंगे। वह लॉकडाउन के पहले चरण से अपने घर में हैं। कोहली मुंबई स्थित अपने घर में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रह रहे हैं। यह स्टार कपल अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये अपडेट रखता है।
भारतीय कप्तान ने हाल ही में अपनी पसंदीदा क्वारंटीन स्टोरी शेयर करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी के बर्थडे पर पहली बार जिंदगी में केक बनाया। बीसीसीआई डॉट टीवी पर मयंक अग्रवाल से बातचीत करते हुए कोहली ने कहा, 'मैंने अनुष्का के बर्थडे पर अपनी जिंदगी में पहली बार केक बनाया। यह लॉकडाउन की मेरी सबसे पसंदीदा कहानी है क्योंकि इससे पहले मैंने कभी इस तरह का काम नहीं किया था। पहली बार में भी केक शानदार बना और अनुष्का ने मुझे कहा कि उसे केक बहुत अच्छा लगा, जो मेरे लिए बहुत बहुत विशेष था।'
कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वह जिम सेशन करके खुद को काफी फिट रख रहे हैं। भारतीय कप्तान ने हाल ही में हार्दिक पांड्या के चैलेंज का जवाब देकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। पांड्या ने फिर एक और वीडियो अपलोड किया और इसके बाद से फैंस को कोहली के जवाब का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि कप्तान कोहली अगस्त में अहमदाबाद में होने वाले ट्रेनिंग कैंप में शामिल होंगे। कैंप के बाद खिलाड़ी आईपीएल के लिए यूएई रवाना होंगे। इसके बाद भारतीय टीम को साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।