रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जब भी क्रिकेट मैदान पर उतरते हैं तो कोई ना कोई नया आंकड़ा जरूर सामने आ जाता है। गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के मुकाबले में भी विराट कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर लगातार चौथी जीत दर्ज की है।
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर की टीम को 178 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में उतरी बैंगलोर की टीम के ओपनर्स ने धमाकेदार पारियां खेलते हुए अपनी टीम को 17वें ओवर में 10 विकेट से जीत दिला दी। सलामी जोड़ी में जहां देवदत्त पडिक्कल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ते हुए नाबाद 101 रनों की पारी खेली, वहीं उनका साथ देते हुए टीम के कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा।
विराट कोहली ने 34 गेंदों में अपना 40वां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। वो अपनी टीम को जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर आए। विराट ने 47 गेंदों में तीन छक्के और छह चौके जड़ते हुए नाबाद 72 रनों की पारी खेली। विराट ने अपनी इस पारी के दौरान अपने आईपीएल करियर में 6000 रन भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास में 6 हजार के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने अब तक 196 आईपीएल मैचों में 6021 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और चालीस पचासे शामिल हैं।
आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (टॉप-5)
आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक क्रिस गेल के नाम दर्ज हैं जिन्होंने 136 मैचों में खेलते हुए अब तक 6 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। गेल ने 4848 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली (5 शतक) और तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन (4-4 शतक) का नाम आता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।