विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईपीएल 2021 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने ये कमाल किया है। विराट कोहली ने अब टी20 क्रिकेट में कप्तान के रूप में 6000 रन पूरे कर लिए हैं और वो इस प्रारूप में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2021 के पहले मैच में 29 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। वो अब टी20 क्रिकेट के 305 टी20 मुकाबलों की 290 पारियों में 9764 रन बना चुके हैं। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक दर्ज हैं। टी20 क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 113 रनों की रही है। इसके साथ ही अब वो कप्तान के रूप में इस प्रारूप में पहले छह हजारी बन गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय टी20 में भी कप्तान के रूप में नंबर.1
अगर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट की बात करें तो यहां भी विराट कोहली कप्तान के रूप में रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं। विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में 45 मैच खेलते हुए 1502 रन बनाकर टॉप पर हैं।
(IPL 2021 की अंक तालिका के लिए यहां क्लिक करें)
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान या गैर-कप्तान के रूप में भी सबसे ज्यादा रन विराट के नाम ही दर्ज हैं। विराट कोहली ने 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3159 रन बनाए हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।