विराट कोहली बने टी20 क्रिकेट में इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय 

Virat Kohli 150 T20 catches: विराट कोहली ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फील्डिंग करते हुए वो मुकाम हासिल कर लिया जो उनसे पहले सुरेश रैना और रोहित शर्मा कर सके।

Virat-Kohli-ipl
विराट कोहली( साभार IPL) 
मुख्य बातें
  • विराट कोहली के टी20क्रिकेट में हुए 150 कैच पूरे
  • बने ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी
  • यशस्वी जायसवाल बने विराट का कैचिंग में 150वां शिकार

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली( Virat Kohli) ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2022 दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का जोश हेजलवुड की गेंद पर कैच लपकते ही विराट टी20 क्रिकेट में 150 कैच लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए। 

रैना हैं टी20 में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले भारतीय
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले भारतीय मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना हैं। रैना ने टी20 क्रिकेट में कुल 172 कैच लपके। वहीं इस सूची में दूसरे पायदान पर हिटमैन रोहित शर्मा का नाम है। रोहित ने टी20 क्रिकेट में 150 कैच लपके हैं। अब इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे पायदान पर 150 कैच के साथ हैं। 

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी 

  1. 172: सुरेश रैना
  2. 155: रोहित शर्मा 
  3. 150: विराट कोहली*
  4. 139: मनीष पांडे 
  5. 130: शिखर धवन

मनीष पांडे और शिखर धवन भी हैं करीब 
रैना रोहित और विराट के बाद टी20 में  सबसे ज्यादा लपकने वाले भारतीय खिलाड़ियों में चौथे पायदान पर मनीष पांडे और पांचवें पर गब्बर शिखर धवन हैं। पांडे ने अबतक 139 और धवन 130 कैच लपकने में सफल रहे हैं। 

आईपीएल में विराट ने लपके हैं 94 कैच
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली अपने 150 कैच में से 94 आईपीएल में खेले 223 मैच में लपके हैं। वो आईपीएल में 100 कैच पूरे करने के करीब हैं। ये उपलब्धि वो अगले सीजन में ही हासिल कर सकेंगे। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 97 मैच में 43 कैच लिए। इसतरह कुल 137 कैच विराट ने आईपीएल और इंटरनेशनल टी20 में जबकि 13 कैच अन्य टी20 मैच में लिए हैं।     

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर