नई दिल्ली: विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। आरसीबी सोमवार को दिल्ली के खिलाफ मैच जीतने में सफल नहीं रही, लेकिन बेहतर नेट रन रेट और अंकों के आधार पर वह प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई। बता दें कि आरसीबी के मौजूदा आईपीएल में 14 मैचों में 14 अंक है और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है। वैसे, केकेआर के भी 14 अंक हैं, लेकिन आरसीबी का नेट रनरेट बेहतर है, जिसकी वजह से वह प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई।
बता दें कि आरसीबी ने अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में सोमवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने एक ओवर शेष रहते चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह मौजूदा आईपीएल में विराट कोहली की आरसीबी की लगातार चौथी हार थी। आरसीबी ने अपना आखिरी मैच केकेआर के खिलाफ 8 विकेट से जीता था।
विराट कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल इतिहास की ऐसी पहली टीम बनी, जिसने लगातार चार मुकाबले गंवाने के बावजूद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है। आरसीबी को दिल्ली से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 5 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इससे पहले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने क्रमश: 5 और 8 विकेट से आरसीबी को मात दी थी। आरसीबी ने अपना आखिरी मुकाबला 21 अक्टूबर को केकेआर के खिलाफ जीता था, जब विराट सेना ने 8 विकेट की आसान जीत दर्ज की थी।
दरअसल, आरसीबी को शुरूआती मुकाबलों में जीत का फायदा मिला, जिसके चलते बाद में मुकाबले गंवाने के बावजूद वह प्लेऑफ में जगह पक्की करने में कामयाब रही। आरसीबी ने मौजूदा आईपीएल में अपने अभियान की शुरूआत हैदराबाद पर 10 रन की जीत के साथ की थी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक कभी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। इस एडिशन से पहले विराट कोहली ने वादा किया था कि उनकी टीम इस बार खिताब का सूखा समाप्त करेगी। आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह पक्की करके खिताब की तरफ कदम बढ़ा लिए हैं। हालांकि, उसकी यह राह आसान नहीं होने वाली है। अगर आरसीबी को आईपीएल 2020 खिताब जीतना है, तो अब अपने अगले तीन मैच लगातार जीतने होंगे। आरसीबी को पिछली लगातार चार हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।