चेन्नई: पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अनुभवी फिनिशर्स आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी सोच पर सवाल खड़े किए हैं। ये दोनों बल्लेबाज कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के लिए उसे 28 गेंदों में 31 रन की जरूरत है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था।
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मैच में 35 ओवर तक हावी थी, लेकिन अंतिम चरण में वह फिसली और सीधे मुकाबला 10 रन से गंवा बैठी। केकेआर तब भी नियंत्रण में थी जब अपने दो क्रीज पर जम चुके बल्लेबाजों नितिश राणा और शाकिब अल हसन को जल्दी-जल्दी गंवा दिया। अपने सबसे विश्वसनीय दो मैच फिनिशर्स रसेल और कार्तिक क्रीज पर थे जब केकेआर को गेंद और रन बराबरी के चाहिए थे। मगर खराब बल्लेबाजी और मुंबई की शानदार गेंदबाजी की बदौलत, केकेआर लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाया।
रसेल ने 15 गेंदों में 9 रन बनाए जबकि दिनेश कार्तिक 11 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद रहे और एक भी बाउंड्री नहीं जमाई। सहवाग ने कहा कि रसेल और कार्तिक क्रीज पर जमे रहना चाहते थे, लेकिन मैच फिनिश करना नहीं चाहते थे। क्रिकबज से बातचीत करते हुए वीरू ने कहा, 'इयोन मोर्गन ने पहला मैच जीतने के बाद बयान दिया था कि वह इसी तरह सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन जब आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए तो ऐसा बिलकुल भी नहीं लगा।'
सहवाग ने आगे कहा, 'रसेल और कार्तिक ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उससे महसूस हुआ कि उन्होंने मैच अंत तक ले जाने की योजना बनाई, लेकिन जीतने की नहीं। शाकिब अल हसन, इयोन मोर्गन, शुभमन गिल और नितिश राणा सभी ने सकारात्मक इरादे के साथ बल्लेबाजी की।' वीरू का मानना है कि अगर केकेआर को मैच जीतना था तो राणा या गिल में से किसी एक को अंत तक खेलना था।
सहवाग ने कहा, 'राणा या गिल में से किसी को अंत तक बल्लेबाजी करना चाहिए थी। उन्होंने देखा था कि मुंबई इंडियंस की पारी का क्या हाल हुआ, जबकि उनकी शुरूआत अच्छी रही थी।' 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते समय केकेआर की टीम 15 ओवरम में 122/4 के स्कोर पर सुखद स्थिति में थी। हालांकि, फिर मुंबई के गेंदबाजों ने बाजी पलटी और केकेआर को 142/7 के स्कोर पर रोक दिया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।