नई दिल्ली: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शनिवार को धनश्री वर्मा के साथ रोक किया और इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिये दी। युजी-धनश्री एकदूसरे को काफी समय से जानते हैं और कई बार इंस्टाग्राम पर आपस में बातचीत भी कर चुके हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के पहले चरण से सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले चहल को अपने साथियों से बधाईयां मिल रही हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जहां इस जोड़ी को शुभकामनाएं दी, वहीं रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर की ट्विटर पर जमकर खिल्ली उड़ाई।
बहरहाल, टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने फनी पोस्ट के लिए जाने जाते हैं। उन्हें फैंस ट्विटर किंग भी बुलाते हैं। हरियाणा राज्य टीम में चहल के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले वीरू ने लेग स्पिनर को शुभकामना देने के लिए बेहद मजेदार पोस्ट किया। पूर्व भारतीय ओपनर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश देते हुए चहल की खिंचाई की और इस जोड़ी को शुभकामनाएं दीं।
युजवेंद्र चहल मार्च से क्रिकेट से दूर हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी संभालने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण मुकाबले रद्द कर दिए गए। अब चहल की वापसी आईपीएल 2020 में होगी, जहां वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस साल आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होगा।
युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा भी एक सेलिब्रिटी हैं। वह डॉक्टर हैं, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं। धनश्री वर्मा की फैन फॉलोइंग जबर्दस्त हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। यही वजह है कि कई फैंस धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया सनसनी भी बुलाते हैं। धनश्री वर्मा के यूट्यूब चैनल का नाम स्केंचर्स हैं। उनके यूट्यूब पर 1.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। धनश्री वर्मा की इंस्टाग्राम पर भी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग हैं। उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अब यह देखना होगा कि क्या धनश्री भी आईपीएल 2020 के लिए चहल के साथ यूएई जाएंगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।