दुबई: दिल्ली को लीग के 12 साल के इतिहास में एक कमजोर टीम के तौर पर जाना जाता है। पिछले साल हालांकि उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए लंबे अरसे बाद प्लेऑफ में जगह बनाई थी। ऐसे में दिल्ली की ओर से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आलोचकों की फटकार लगाते हुए अपनी टीम को खिताबी जीत का दावेदार बताया है।
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा जारी बयान में रबाडा ने कहा, "हमारे लिए पिछला सीजन शानदार रहा था इसलिए मैं कह सकता हूं कि हम किसी भी टीम को चुनौती दे सकते हैं और टूर्नामेंट जीत सकते हैं। इसलिए मानसिक तौर पर मुझे लगता है कि इससे मदद मिलेगी। लेकिन यह एक नया सीजन है इसलिए हमें दोबारा शुरू करना होगा। हमारे पास एक अच्छी टीम भी है।'
आईपीएल में अबतक खेले 18 मैचों में 31 विकेट लेने वाले रबाडा ने सोमवार को पहली बार टीम के साथ अभ्यास किया। अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा, 'टीम के साथियों के साथ आकर अभ्यास कर अच्छा लग रहा है। यह जाहिर तौर पर पुराने साथी हैं और कुछ नए भी हैं। यह स्थिति थोड़ी अलग है, कई लोगों को यह भी करने को नहीं मिलता। हम रेगिस्तान के बीच में हैं और क्रिकेट खेल रहे हैं। यह ऐसी चीज है जो मुझे लगता है कि मैं कर पाता।'
रबाडा ने कहा कि कोविड-19 के कारण उन्हें जो ब्रेक मिला इसके कारण वह अपने आप को ऊर्जावान बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा, 'बीते पांच सालों में काफी ज्यादा क्रिकेट हो रही थी, लेकिन मैंने घर में ब्रेक का आंनद उठाया। मैं अपने परिवार के साथ आनंद ले रहा था, अपने दोस्तों से वर्चुअली मिल रहा था। घर में रहना मेरे लिए सबसे अच्छी चीज थी।'
साल 2019 में रबाडा ने मचाया था धमाल
पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कगिसो रबाडा ने धमाल मचाया था। इमरान ताहिर के वो टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। 12 मैच में उन्होंने 14.72 के शानदार औसत से 25 विकेट लिए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे। रबाडा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही दिल्ली की टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही थी। 21 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। दिल्ली की टीम को अपना खिताबी सूखा खत्म करने के लिए रबाड़ा से पिछले सीजन की तरह शानदार प्रदर्शन की आशा होगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।