दुबई: आईपीएल 2020 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में द. अफ्रीकी गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया और हमवतन कगिसो रबाडा ने कहर बरपाते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 13 रन के अंतर से जीत दिला दी। इन गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत और आखिरी ओवरों में न केवल सटीक लाइन लेन्थ पर गेंदबाजी की बल्कि अपनी तेज रफ्तार गेंदों से भी राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करक दी।
26 वर्षाय एनरिच नॉर्खिया की गेंदें बुधावार को आग उगल रही थीं। उन्होंने राजस्थान की पारी के तीसरे ओवर में जोस बटलर के सामने 156.22 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाल दी। ये गेंद आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद के रूप में दर्ज हुई। ये ओवर की पांचवीं गेंद थी और बटलर ने इस गेंद पर चौका जड़ दिया लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर नॉर्खिया ने 155.4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली और इस बार बटलर चूक गए और उनकी गिल्लियां बिखर गईं। अंत में नॉर्खिया ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। 4 ओवर में उन्होंने 33 रन देकर 2 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रिकॉर्ड रफ्तार से गेंद फेंकने के बारे में जब नॉर्खिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे इस बारे में पता नहीं है कि मैंने 156 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी की है। यह सुनकर अच्छा लग रहा है। मैं तेज गेंदबाजी करते हुए स्टंप्स को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था।' उन्होंने कहा, 'हमारे पास अच्छे कोच है। कागिसो रबाडा और दूसरे तेज गेंदबाजों के साथ काम करना अच्छा रहा।'
मुझे लगा कि मुझे अपने मजबूत पहलू के साथ बने रहना चाहिए। इसलिए मैनें लाइन पर तेज गति से गेंदबाजी करने स्टंप्स को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे था
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।