नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच बधवार को आईपीएल 2021 का 23वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों का मौजूदा सीजन में यह छठा मैच है। पहले मैच में शिकस्त झेलने वाली चेन्नई ने शानदार प्रदर्शन किया है। सीएसके लगातार चार मैच अपने नाम कर चुकी है और अब उसकी नजर जीत का पंजा जमाने पर होगी। वहीं, हैदराबाद को पांच मैचों में सिर्फ एक ही जीत नसीब हो पाई है। उस चार मैच गंवाने पड़े हैं।
चेन्नई के सामने एसआरएच की राह आसान नहीं होगी। चेन्नई की टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स चेबल में दूसरे स्थान पर है जबकि हैदराबाद 2 अंकों के साथ सबसे नीचे है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन स्टेडियम में बिना दर्शकों के हो रहा है। आईपीएल फैंस टीवी और मोबाइल पर मैच देखने का लुत्फ उठा रहे हैं। आइए जानते हैं कि चेन्नई और हैदराबाद का मुकाबला कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2021 का 23वां मैच 28 अप्रैल (बुधवार) को खेला जाएगा।
आईपीएल 2021 का 23वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2021 का 23वां मैच आप स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे। हिंदी कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर आप मैच देख सकते हैं। इस बार आईपीएल को आप हिंदी कमेंट्री समेत भारत की 7 भाषाओं में कमेंट्री के साथ देख सकते हैं।
आईपीएल 2021 के 23वें मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। इसके अलावा भारत में आईपीएल 2021 टूर्नामेंट से जु़ड़ी हर ताजा खबर, अपडेट, कार्यक्रम और अंक तालिका देखने के लिए यहां IPL 2021 Coverage क्लिक कर सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करेन, आर साई किशोर, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टॉ, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, रिद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर , मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।