KKR vs MI, IPL 2021 Date and Time: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में अभी तक चार मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें कड़ी टक्कर देखने को मिली है। अब पांचवां मैच मंगलवार को खेला जाएगा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और मुंबई इंडियंस (एमआई) की टीम भिड़ेंगी। केकेआर की अगुवाई इयोन मॉर्गन कर रहे हैं जबकि एमआई की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं।
दोनों टीमें मौजूदा सीजन में अपने अभियान का आगाज कर दिया है। कोलकाता को जहां पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 रन से जीत मिली वहीं मुंबई को आरसीबी के विरुद्ध 2 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। बता दें कि लगातार दूसरे साल कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के मैच बिना दर्शकों के खेले जा रहे हैं। ऐसे में आईपीएल फैंस टीवी और मोबाइल पर मैच देखने का लुत्फ उठा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कोलकाता और मुंबई का मैच कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?
- कब खेला जाएगा आईपीएल 2021 का पांचवां मैच| When will fifth match of IPL 2021 be played?
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2021 का पांचवां मुकाबला 13 अप्रैल (मंगलवार) को खेला जाएगा।
- कितने बजे शुरू होगा कोलकाता-मुंबई आईपीएल 2021 का पांचवां मैच | KKR vs MI IPL 2021 Match 5 timing?
आईपीएल 2021 के पांचवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होनी है और ये मुकाबला 7.30 बजे से शुरू होगा।
- किस मैदान पर खेला जाएगा कोलकाता-मुंबई मुकाबला | KKR vs MI match venue
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
- कहां देख सकते हैं कोलकाता-मुंबई आईपीएल 2021 मैच का लाइव टीवी प्रसारण | Live tv telecast of KKR vs MI
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले आईपीएल 2021 के चौथे मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे। हिंदी कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर आप मैच देख सकते हैं। इस बार आईपीएल को आप हिंदी कमेंट्री समेत भारत की 7 भाषाओं में कमेंट्री के साथ देख सकते हैं।
- कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें | Online Live streaming of KKR vs MI 2021 match?
आईपीएल 2021 के पांचवें मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। इसके अलावा भारत में आईपीएल 2021 टूर्नामेंट से जु़ड़ी हर ताजा खबर, अपडेट, कार्यक्रम और अंक तालिका देखने के लिए यहां IPL 2021 Coverage क्लिक कर सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सेफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कृणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, क्विंटोन डिकॉक, आदित्य तारे, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशाम, युधवीर चरक, मार्को जांसेन, अर्जुन तेंदुलकर।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।