Who is Dominic Drakes: आईपीएल 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। एक तरफ जहां टीमें अपने अंतिम लीग मैच खेल रही हैं, वहीं शीर्ष टीमें प्लेऑफ के लिए कमर कस रही हैं। इन्हीं में से एक टीम है चेन्नई सुपर किंग्स जिसने सबसे पहले आईपीएल 2021 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। लेकिन चेन्नई के सामने अंतिम पड़ाव में एक मुश्किल खड़ी हो गई जब उनके इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अब उनकी जगह डोमिनिक ड्रेक्स को टीम में शामिल करना पड़ा है।
डोमिनिक ड्रेक्स आईपीएल 2021 में अंतिम रिप्लेसमेंट खिलाड़ी भी हो सकते हैं लेकिन फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर सबकी नजरें रहेंगी कि क्या वो अंतिम लीग मैच में डोमिनिक ड्रेक्स को मौका देकर देखते हैं या फिर उनकी सीधी एंट्री आईपीएल प्लेऑफ में एक सरप्राइज खिलाड़ी के रूप में होगी। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने अंतिम लीग मैच में गुरुवार को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।
कौन हैं डोमिनिक ड्रेक्स (Who is Dominic Drakes)
चेन्नई सुपर किंग्स में सैम कुरेन की जगह लेने वाले 23 वर्षीय डोमीनिक ड्रेक्स वेस्टइइंडीज के ऑलराउंडर हैं। वो बायें हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ एक प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेला है। वहीं सीमित ओवर क्रिकेट में वो अब तक 25 लिस्ट ए और 19 टी20 मैच खेल चुके हैं। अब तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है।
ड्रेक्स के आंकड़े क्या कहते हैं
बारबडोस के लिए अंडर-19, प्रथम श्रेणी क्रिकेट के साथ-साथ वेस्टइंडीज-ए टीम का हिस्सा रह चुके डोमिनिक ड्रेक्स ने एक फर्स्ट क्लास मैच में 33 रन बनाए और 2 विकेट लिए। वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट के 25 वनडे मैचों में 261 रन बनाए और 26 विकेट भी लिए हैं। जबकि टी20 क्रिकेट में वो अब तक 19 मैचों में 153 रन बना चुके हैं और 20 विकेट भी ले चुके हैं।
डोमिनिक ड्रेक्स ने जनवरी 2018 में अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था, जबकि अपना पहला टी20 मैच उन्होंने सितंबर 2018 में खेला था। हाल ही में वो सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम के लिए खेलते नजर आए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।