मुंबई: आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे 23 साल के बांए हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और लखनऊ की 6 रन से करीबी जीत में अहम भूमिका अदा की। 23 वर्षीय मोहसिन खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मोहसिन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। ऋषभ पंत को उन्होंने शानदार अंदाज में बोल्ड करके लखनऊ की मैच में जीत सुनिश्चित कर दी।
उत्तर प्रदेश के लिए साल 2018 में किया डेब्यू
उत्तर प्रदेश के संभल 15 जुलाई 1998 में जन्में मोहसिन खान साल 2018 में उत्तर प्रदेश के लिए लिस्ट ए और टी20 डेब्यू किया था। साल 2020 में उन्हें मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी डेब्यू का मौका भी मिला था। अबतक खेले 17 लिस्ट ए मैच में वो 30.92 की औसत से 26 और 30 टी20 मैच में 17.63 के औसत और 6.95 की इकोनॉमी से 41 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। मोहसिन के पिता मुल्तान हुसैन यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं।
मुंबई इंडियन्स की टीम में रहे तीन साल
मोहसिन के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियन्स ने साल 2018 में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद साल 2020 की नीलामी में 20 लाख रुपये खर्च करके दोबारा उन्हें अपनी टीम में मुंबई ने जगह दी थी। लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल सका। ऐसे में साल 2022 में हुई नीलामी में लखनऊ ने बाजी मारते हुए मोहसिन को 20 लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया और डेब्यू का मौका दिया।
डेब्यू मैच में नहीं मचा पाए धमाल, एक महीने बाद मिला दूसरा मौका
28 मार्च को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में मोहसिन ने 18 रन दिए और कोई सफलता हासिल नहीं कर सके। ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया। दूसरा मौका उन्हें तकरीबन एक महीने बाद मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 24 अप्रैल को मिला। इस मैच में उन्होंने 27 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 24 रन देकर 3 विकेट झटके और अपनी जगह टीम में पक्की कर ली। रविवार को अपने प्रदर्शन को और बेहतर करते हुए मोहसिन ने 16 रन देकर 4 विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की।
शानदार रहा है आईपीएल 2022 में प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में अबतक खेले 4 मैच में मोहसिन खान 10.63 के औसत और 6.07 की इकोनॉमी के साथ 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।