मुंबई: पंजाब किंग्स ने रविवार को आईपीएल 2022 के 11वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 54 रन से मात देकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेले गए मैच में 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की पूरी टीम 126 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने बहुत तारीफ बटोरी, जिन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया था।
वैभव अरोड़ा के चयन पर कई सवाल खड़े हुए क्योंकि उन्हें अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की जगह शामिल किया गया था। हालांकि, युवा तेज गेंदबाज ने अपने चयन को सार्थक ठहराया और पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया। वैभव अरोड़ा ने पावरप्ले के अंदर रॉबिन उथप्पा और मोइन अली जैसे घातक बल्लेबाजों के विकेट लिए और सीएसके के बल्लेबाजी आक्रमण की कमर तोड़ दी।
अरोड़ा ने अपने चार ओवर के कोटा में 21 रन देकर दो विकेट लिए। यह ध्यान देने वाली बात है कि वैभव अरोड़ा ने उसी पिच पर शानदार प्रदर्शन किया, जहां पंजाब के बल्लेबाजों शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन और एक और डेब्यूटेंट जितेश शर्मा ने अच्छी पारियां खेली थी। सीएसके के खिलाड़ी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का सामना करने में खौफ खा रहे थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।