KXIP vs DC: श्रेयस अय्यर ने बताया अंत में क्यों लगी दिल्ली के दंबगों के हाथ बाजी 

आईपीएल 2020
भाषा
Updated Sep 21, 2020 | 02:21 IST

आईपीएल 2020 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले के बाद क्या बोले दोनों टीमों के कप्तान। अय्यर ने बताया क्यों लगी दिल्ली के हाथ आखिरी वक्त में बाजी।

delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स ( साभार IPL/BCCI) 
मुख्य बातें
  • सुपर ओवर में हुआ दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हार जीत का फैसला
  • मार्कस स्टोइनिस बने दिल्ली के लिए सुपर हीरो, गेंद और बल्ले दोनों से मचाया धमाल
  • मयंक अग्रवाल की शानदार पारी पर फिर गया पानी

दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर तक खिंचे उतार-चढ़ाव वाले मैच में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उनकी टीम ऐसी परिस्थितियों में दबाव में नहीं आती है और इस तरह के मैचों की अभ्यस्त हैं। 

अय्यर ने कहा, 'मैच में इस तरह के उतार चढ़ाव देखना मुश्किल था लेकिन हमारी टीम इसकी अभ्यस्त है। यहां तक कि पिछले सत्र में भी हमने ऐसी परिस्थितियों का सामना किया था।'दिल्ली कैपिटल्स की जीत के नायक मार्कस स्टोइनिस और कगिसो रबाडा रहे। रबाडा ने सुपर ओवर में केवल दो रन दिये और दो विकेट लिये।

अय्यर ने साथ ही कहा कि टीम को कैच लेने का अभ्यास करना होगा। अय्यर ने कहा, 'रबाडा मैच विजेता खिलाड़ी और जिस तरह से स्टोइनिस ने बल्लेबाजी की उससे मैच का पासा ही पलट गया। रोशनी आंखों पर पड़ने के कारण कैच लेना मुश्किल था लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हमें इस विभाग में सुधार करना होगा।'

दिल्ली ने मैन ऑफ द मैच स्टोइनिस के अर्धशतक की मदद से आठ विकेट पर 157 रन बनाये। इसके बाद स्टोइनिस ने रविचंद्रन अश्विन के चोटिल होने पर गेंदबाजी का जिम्मा भी अच्छी तरह संभाला और आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट लिये और मैच टाई कराकर सुपर ओवर तक खींचा। अश्विन केवल एक ओवर कर पाये जिसमें उन्होंने दो विकेट लिये। इसके बाद वह चोटिल होकर मैदान छोड़कर बाहर चले गये लेकिन अय्यर ने संकेत दिये कि वह अगले मैच में खेल सकते हैं।

उन्होंने कहा, 'अश्विन ने कहा है कि वह अगले मैच तक फिट हो जाएगा लेकिन आखिर में फैसला फिजियो को करना है। अक्षर पटेल ने उनके चोटिल होने के बाद बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।'

जो भी परिणाम रहा उसके लिए मैं हूं जिम्मेदार
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल की जमकर प्रशंसा की लेकिन साथ ही कहा कि उनकी टीम ने कुछ गलतियां की। राहुल ने कहा, 'यह हमारा पहला मैच था और हमने इससे काफी कुछ सीखा। उसने (मयंक) अविश्वसनीय पारी खेली और मैच को इतना करीब ले गया। वह टेस्ट मैचों में अच्छा कर रहा है और मैच को इतना करीब लाने से टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा।'

उन्होंने कहा, 'परिणाम जो भी रहा कप्तान होने के नाते मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं। हम अपनी रणनीति पर कायम रह लेकिन हमने कुछ गलतियां भी की। जब स्कोर पांच विकेट पर 55 रन था तब भी हम सकारात्मक बने रहे।'


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर