नई दिल्ली: आईपीएल की 8 फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों को यूएई भेज दिया हैं जहां इस सप्ताह के अंत से उनके ट्रेनिंग सेशंस की शुरूआत हो जाएगी। सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को कोविड-19 के पहले टेस्ट से गुजरना पड़ा और मैदान पर जाने से पहले उन्हें इस प्रक्रिया से फिर गुजरना होगा।
आईपीएल 2020 शुरू होने में अब एक महीने से कम समय बचा है, लेकिन खिलाड़ियों को लीग का कार्यक्रम पता नहीं है। फैंस को भी आईपीएल 2020 कार्यक्रम (IPL 2020 schedule) का बेसब्री से इंतजार है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने एक खास वजह से अब तक कार्यक्रम जारी नहीं किया है। बोर्ड लचीला कार्यक्रम तैयार करना चाहता है, जिसमें अगर जरूरत पड़ने पर बदलाव करना पड़े, तो कार्यक्रम को कोई नुकसान नहीं हो।
यह ध्यान देने वाली बात है कि अगर किसी खिलाड़ी में कोविड-19 संक्रमण पाए जाते हैं, तो उसके साथ-साथ जितने लोग उसके संपर्क में आए, सभी को सात दिनों के पृथकवास में रहना होगा।
ऐसे में कई खिलाड़ियों के प्रतियोगिता से बाहर होने की उम्मीद है। इस तरह के दृश्य को टालने के लिए बीसीसीआई लचीला कार्यक्रम तैयार करना चाह रहा है, ताकि बाद में भी बदलाव किए जा सके।
पहले भी बीसीसीआई बीच सीजन मैचों के कार्यक्रम में बदलाव कर चुका है, लेकिन इस बार कहानी बिलकुल अलग है। इसके साथ ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया जा रहा है। यह खिलाड़ी टूर्नामेंट के दूसरे सप्ताह से ही चयन के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।
इस साल आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। इस बार पहला मौका होगा जब आईपीएल का फाइनल सप्ताह के बीच दिन में खेला जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई इस सप्ताह में आईपीएल 2020 का कार्यक्रम जारी कर देगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।