GT vs RR, Yashasvi Jaiswal viral video: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में मंगलवार रात आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मैच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को शुरुआत में ही करारा झटका लगा जब यशस्वी जायसवाल दूसरे ओवर में आउट हो गए। लेकिन इसका वीडियो खूब वायरल हुआ।
मामला पारी के दूसरे और यश दयाल के पहले ओवर से जुड़ा है। इस गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथ में यशस्वी जायसवाल का एक शॉट गया लेकिन अंपायर इस कैच से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने नॉट-आउट करार दिया। लेकिन अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड और राजस्थान के अन्य खिलाड़ी व फैंस तब दंग रह गए जब शॉट खेलते हुए यशस्वी जायसवाल खुद पवेलियन लौटने लगे।
यशस्वी जायसवाल को अंपायर को देखे बिना खुद पवेलियन लौटते देखकर अंपायर भी हैरान रह गए और उन्होंने उंगली उठाते हुए यशस्वी को आउट करार दे दिया। इस विकेट के बाद अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड का रिएक्शन वायरल है, देखिए वीडियो..
ये भी पढ़ेंः कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बना डाला अनचाहा रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल बेशक 3 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद जोस बटलर (89 रन) और कप्तान संजू सैमसन (47 रन) की पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट खोते हुए 188 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।