रायपुर: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन छक्के जमाने में उनकी कला में जरा भी बदलाव नहीं आया है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 41 गेंदों में 60 रन बनाए और यूसुफ पठान के साथ अहम साझेदारी करते हुए इंडिया लेजेंड्स को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। बता दें कि इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका लेजेंड्स को 14 रन से मात देकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब अपने नाम किया।
युवराज सिंह ने तूफानी अर्धशतक जमाया, जिसकी मदद से इंडिया लेजेंड्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान युवराज सिंह ने 4 चौके और इतने ही छक्के जमाए। युवराज सिंह ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में साबित कर दिया कि उन्हें सिक्सर किंग क्यों कहा जाता है। उन्होंने जो कमाल किया, वो कोई और बल्लेबाज नहीं कर सका।
युवराज सिंह ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कुल 17 छक्के जमाए, जो रिकॉर्ड है। इस दौरान युवी ने एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़ने का कमाल भी किया था। युवराज सिंह के बाद सबसे ज्यादा छक्के जमाने के मामले में यूसुफ पठान दूसरे नंबर पर काबिज हैं। पठान ने 10 छक्के जमाए। युवराज जैसा कमाल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में कोई और बल्लेबाज नहीं कर सका।
युवराज सिंह ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। युवराज सिंह वो शख्स हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। अब रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एक बार फिर युवी ने साबित किया कि उनके जैसा कोई नहीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।