"टाइम्स नाउ नवभारत" की "एडिटर इन चीफ" नाविका कुमार के साथ बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने "खास बातचीत" की। शास्त्री ने इंटरव्यू में कई अहम सवालों के जवाब दिए। इस दौरान कोच से कुछ वक्त पहले कप्तान विराट कोहली और ओपनर रोहित शर्मा के बीच आई मनमुटाव की खबरों पर भी सवाल किया गया। इसके जवाब में शास्त्री ने कहा कि विराट और रोहित में कोई अनबन नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों का तालमेल बहुत ही शानदार है। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी के अपने विचार होते हैं। अगर सभी के एक जैसे विचार हो जाएंगें तो फिर मजा नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि आपके आसपास ऐसे लोग होने चाहिए, जिनका नजरिया अलग हो और जो हर बात से सहमत ना होते हों। ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि आखिर में टीम को फाएदा हो। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि दोनों खिलाड़ी टीम को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल