Rajgarh Clash Updates: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में दो पक्षों में हुए विवाद ने ने ऐसा हिंसक रूप लिया कि दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। हिंसक झड़प के बाद उपद्रवियों ने कई घरों औऱ वाहनों में आग लगा दी। मामले को बढ़ता देख जब पुलिस पहुंची तो उपद्रवियों ने पुलिस वाहनों पर भी जमकर पत्थरबाजी की। जिसके बाद 8 थानों की पुलिस बुलाकर गांव में तैनात की गई है। साथ शांति बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला है और थोड़ी देर में पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया।
राजगढ़ के एसपी प्रदीप शर्मा ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा, 'करेड़ी गांव में दो गुटों में झड़प हो गई। एक दुकान और 2-3 मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत सामान्य है। हमने आंसू गैस के गोले छोड़ कर भीड़ को तितर-बितर किया और स्थिति नियंत्रण में है।'
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा जुलूस के दौरान जबरदस्त हिंसा भड़क उठी थी। आगजनी की घटनाओं में दुकानों, घरों एवं वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था। इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिसे 24 दिन बाद पूरी तरह से हटाया गया था। दस अप्रैल को हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज 72 मामलों में अब तक 182 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपियों में से एक इकबाल बानी और भटवाड़ी इलाके में दंगों के मुख्य आरोपी अफजल को क्रमशः जावरा (रतलाम जिला) और इंदौर से जबकि एक अन्य मुख्य आरोपी अर्श उर्फ कैफ को खरगोन जिले के कसरावद कस्बे से गिरफ्तार किया गया था।
MP: खरगोन हिंसा के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई शिवराज सरकार, जारी किए 1 करोड़ रुपये