पैगंबर मोहम्मद पर नुपूर शर्मा द्वारा की गई कथित विवादित टिप्पणी पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है अबमध्य प्रदेश के खंडवा में एक वकील को सर तन से जुदा की धमकी मिली है, एक वकील असीम जायसवाल ने नूपूर शर्मा (Nupur Sharma) के पक्ष में पोस्ट किया था जिसके बाद उन्हें Pakistan से voice message के जरिए धमकी मिली है।
असीम ने मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाइक का उदाहरण देते हुए नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी इसके बाद उसे वॉट्सऐप पर वायस मैसेज कर गालियां और धमकी दी गईं।
असीम की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।उसने पुलिस को बताया कि उसे एक नंबर से वॉट्सऐप पर वायस मैसेज मिले। इसमें गालियां देने के साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
असीम जायसवाल को धमकी भरी वायस रिकार्डिंग भेजने के मामले में जांच की जा रही है। सायबर सेल से लेकर पुलिस की अलग-अलग टीम यह पता करने में लगी है कि उसे फोन करने वाला कौन है और उसके साथ कौन शामिल है बताया जा रहा है कि कि सायबर सेल ने इस बात पता लगाया है कि जिस नंबर से फोन आया वह पाकिस्तान का है।