RohtaK Suicide Attampt: रोहतक में सीएम की मौजूदगी के बीच एक कार्यक्रम में एक शख्स ने की सुसाइड की कोशिश

क्राइम
रवि वैश्य
Updated Jul 23, 2020 | 15:56 IST

A person attempted suicide in rohtak haryana: हरियाणा के रोहतक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीजेपी के एक कार्यक्रम में एक अधेड़ शख्स ने नसें काटकर आत्महत्या की कोशिश की, कार्यक्रम में हरियाणा सीएम भी मौजूद थे

A person attempted suicide during the program of the newly elected BJP state president's inauguration in Rohtak Haryana
लोगों की मौजूदगी में अधेड़ शख्स के द्वारा नस काटने की घटना से वहां हंगामा मच गया (प्रतीकात्मक फोटो) 

rohtak haryana suicde news: हरियाणा के रोहतक से गुरुवार को एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक अधेड़ शख्स ने बीजेपी के एक बड़े कार्यक्रम में आत्महत्या की कोशिश की बताया जा रहा है कि यहां बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष की ताजपोशी का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान एक अधेड़ व्यक्ति जिसका नाम राजवीर है उसने अपने पैर की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की, इस घटना से वहां हड़कंप मच गया।

कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल थे और जिस वक्त उसने आत्महत्या की कोशिश की तब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का संबोधन चल रहा था कि ये हादसा हो गया।

रोहतक में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का ताजपोशी समारोह आयोजित किया गया था इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा भाजपा प्रभारी आदि कई नामचीन नेता मौजूद थे इतने लोगों की मौजूदगी में अधेड़ शख्स के द्वारा नस काटने की घटना से वहां हंगामा मच गया उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया।

कहा जा रहा है कि राजवीर कुछ साल पहले वह नशा मुक्ति केंद्र चलाता था वहां कुछ लोगों ने शिकायत कर दी थी कि नशा मुक्ति केंद्र में नशा करवाता है जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था वहीं इस केस को खत्म करने के लिए पुलिसकर्मी ने उससे रिश्वत का पैसा भी लिया लेकिन केस खत्म नहीं किया इसे लेकर राजवीर बेहद परेशान था और पुलिस के आला अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुका था लेकिन कोई हल नहीं निकल पा रहा था।

राजवीर पहले भी काट चुका है अपने पैरों की नसें

बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाला शख्स राजवीर रोहतक जिले के कंसाला गांव का रहने वाला है और उसने करीब 1 साल पहले भी एसपी ऑफिस में भी पैर की नसें काटकर आत्महत्या करने का  प्रयास किया था,बताते हैं कि वो एक मामले में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट है जिससे उसने ये आत्मघाती कदम उठाया है।

अगली खबर