नई दिल्ली: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने राजस्थान के अलवर में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार की घटना पर मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग कानून की धारा 9(d) के तहत आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने राजस्थान के मुख्य सचिव से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है।
अल्पसंख्यक आयोग ने प्रेस वक्तव्य जारी करके कहा है कि मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि पीड़िता अल्पसंख्यक समुदाय से आती है जिसके साथ अलवर में 11 जनवरी को बलात्कार हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता दिव्यांग खून से लथपथ मिलने से कई घंटे पहले से अपने घर से गुमशुदा थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कई सवालों की फेहरिस्त राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को भेजी है।
राजस्थान के मुख्य सचिव को भेजे गए नोटिस में अल्पसंख्यक आयोग ने पूछा है कि-
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की तरफ से राजस्थान के मुख्य सचिव को 24 जनवरी तक इस मामले पर सभी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।