अयोध्या : एक दक्षिणपंथी संगठन 'हिंदू योद्धा' के नेता समेत 11 आरोपियों ने मंगलवार रात अयोध्या में दो मस्जिदों के बाहर एक फ्लेक्स बोर्ड पर पोर्क और भड़काऊ मैसेज के साथ कुरान की प्रतियां छोड़ दी थीं। पुलिस ने कहा कि आरोपी जहांगीरपुरी की घटना से नाखुश थे, इसलिए उन्होंने प्रतिशोध के रूप में यह काम किया।
बुधवार सुबह मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और 11 में से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने मुस्लिमों के वेश-भूषा में टोपियां पहनकर इस कृत्य की विस्तृत योजना बनाई थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान हो गई और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया गया।
इस बीच पुलिस ने दोनों पक्षों के धर्मगुरुओं को विश्वास में लेते हुए तेजी से कार्रवाई की और किसी भी संघर्ष को टाल दिया। चार आरोपी अभी भी फरार हैं।