Shaheen Bagh Drugs Case: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में 400 करोड़ ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा हुआ है। नार्को टेटर के इस इंटरनेशनल रैकेट के मास्टरमाइंड का पता चल गया है।TIMES NOW नवभारत को मिली EXCLUSIVE जानकारी के मुताबिक दुबई में बैठे मास्टरमाइंड शाहिद अहमद उर्फ बड़ा अहमद इस रैकेट को ऑपरेट कर रहा था। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी हैदर से शाहिद अहमद फोन के जरिए संपर्क में रहता था। करीब 8 साल से शाहिद कपड़े के बिजनेस के नाम पर में दुबई में सैटल है और वहीं से इस काले धंधे को ऑपरेट कर रहा है।
आपको बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक घर से करीब 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त होने के मामले की जांच का दायरा बढ़ाते हुए शुक्रवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को ही जामिया नगर के शाहीन बाग इलाके में छापेमारी के बाद उच्च गुणवत्ता की करीब 50 किग्रा हेरोइन जब्त की गयी थी। मादक पदार्थ को फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों के गत्ते के बने पैकेटों में रखा गया था।
एनसीबी ने छापेमारी की इस कार्रवाई के बाद अफगानिस्तान से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करने का भी दावा किया है। जब्त की गई हेरोइन अफगानिस्तान से तस्करी कर लाई गई थी और नकदी हवाला के जरिये लाये जाने का संदेह है।