शराब के नशे में महिलाओं के साथ मस्ती कर रहे थे बिहार के सहरसा सदर के SHO, वायरल हुआ VIDEO

बिहार में शराबबंदी लागू है। लेकिन सहरसा जिले के सदर एसएचओ जयशंकर प्रसाद का शराब के नशे में महिलाओं के साथ मस्ती करते नजर आए। यह वीडियो उस दिन सामने आया जिस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर में समाज सुधार अभियान चला रहे थे।

Bihar's Saharsa Sadar SHO was enjoying with women and liquor, video goes viral
पूर्ण प्रतिबंध वाले राज्य बिहार में एसएचओ शराब के नशे में 
मुख्य बातें
  • बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है।
  • सहरसा जिले के सदर एसएचओ शराब की मस्ती में डूबे हुए थे।
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार को लेकर प्रदेश भर में अभियान चला रहे हैं।

सहरसा: शराब प्रतिबंध वाले राज्य बिहार के सहरसा जिले के सदर एसएचओ जयशंकर प्रसाद का महिलाओं के साथ मस्ती और शराब का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। कथित तौर पर यह वीडियो ड्राई प्रदेश बिहार के अधिकार क्षेत्र से बाहर शूट किया गया था, लेकिन फिर भी शराबबंदी की पवित्रता पर गंभीर सवाल उठाता है जिसे शीर्ष अदालत में भी चुनौती दी गई है।

 यह घटना उस दिन सामने आई जब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाज सुधार अभियान को लेकर भागलपुर में थे।

घटना पर टिप्पणी करते हुए सहरसा की फेमस महिला एसपी लिपि सिंह ने टाइम्स नाउ को फोन पर बताया कि संबंधित पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर पुलिस लाइन में बंद कर दिया गया है। महिला पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि सिपाही को कर्तव्य और अनुशासनहीनता की सीमा पार करते देखा गया।   

वायरल वीडियो में निलंबित पुलिसकर्मी को बिहार में पूर्ण शराबबंदी की धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है।

रिपोर्ट आगे बताती है कि एक जांच समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद यह निर्णय लिया गया।

अगली खबर