Bihar: बिहार के गोपालगंज में आरजेडी नेता के घर में घुसकर मां-बाप और भाई की हत्या, JDU विधायक पर आरोप

Bihar Gopalganj 3 Murder: बिहार के गोपालगंज में RJD नेता के परिवार के चार सदस्यों को सरेआम गोलियों से भून दिया गया, इस घटना का आरोप जेडीयू विधायक पर लगा है।  

muder Representational Image
गोलीबारी की इस घटना में RJD नेता के वृद्ध पिता और मां की मौके पर ही मौत हो गयी (प्रतीकात्मक फोटो) 
मुख्य बातें
  • दो बाइक पर सवार अपराधियों ने आरजेडी नेता चौधरी के घर पर गोलीबारी कर दी
  • उनके पिता और माता  की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
  • हमले में जेपी चौधरी और उनके भाई शांतनु चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने राजद नेता ज़े पी़ चौधरी के घर पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें उनके माता, पिता और भाई की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रूपनचक गांव में दो बाइक पर सवार अपराधियों ने RJD नेता चौधरी के घर पर गोलीबारी कर दी, जिसमें उनके 65 साल के पिता महेश चौधरी और 62 साल की माता संकेशिया देवी  की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस हमले में जेपी चौधरी और उनके भाई शांतनु चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान शांतनु चौधरी ने भी दम तोड़ दिया। घायल जे.पी. चौधरी का अभी इलाज चल रहा है। हथुआ के थाना प्रभारी अभय कुमार ने  बताया कि घायल जे.पी. चौधरी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

चौधरी ने अपने बयान में कुचायकोट के जनता दल युनाइटेड विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय व उनके पुत्र मुकेश पांडेय को नामजद आरोपी बनाया है जबकि एक अज्ञात व्यक्ति पर भी हत्या का आरोप लगाया गया है।थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा

इधर, राजद के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट इस हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, प्रतिदिन 5 घंटे चुनावी तैयारियों के मध्य यदि कुछ समय मिले तो कृपया सूबे की विधि-व्यवस्था पर भी गौर फरमाएं। आपका विधायक इस मामले में सम्मिलित है। कल रात गोपालगंज में हुए निर्मम हत्याकांड में कठोर से कठोर कारवाई अपेक्षित है।

अगली खबर