नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल के हॉस्टल में बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद पूरे स्कूल प्रशासन में सनसनी मच गई है। डिप्टी कलेक्टर ने इस घटना पर बताया कि बच्चा मृत पैदा हुआ था। लड़की ने बताया कि वह पिछले 2 सालों से गांव के ही एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी।
डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि इस घटना के बाद हॉस्टल की सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि उसे में अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। इस संबंध में मेडिकल स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर हॉस्टल सुपरिटेंडेंट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मामले की जांच के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। लड़की के परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है जिन्हें स्कूल प्रशासन ने नवजात मृत बच्चे को सौंप दिया है।