वारदात के बाद छिपने के लिए मस्जिदों में लेता था पनाह, UP पुलिस ने दोनों पैरों में गोली मारकर किया अरेस्ट

क्राइम
किशोर जोशी
Updated Feb 12, 2021 | 11:32 IST

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस द्वारा एक एनकाउंटर में 25 हजार रुपये का शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल/गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा व बाईक बरामद की गई है।

Criminal who used to hide in mosque after the incident, UP police arrested in an encounter
छिपने के लिए मस्जिदों में पनाह लेता था बदमाश, पुलिस ने.. 
मुख्य बातें
  • मेरठ पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का शातिर लुटेरे को किया गया अरेस्ट
  • शातिर बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा व बाईक बरामद
  • बदमाश रिजवान वारदात को अंजाम देने के बाद मस्जिदों में छिप जाता था

मेरठ: मेरठ पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार रुपये के इनामी शातिर बदमाश को अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ मेरठ के खरखौदा सहित अन्य थानों में करीब 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। बदमाश के पास से पुलिस ने 32 बोर की कंट्रीमेड पिस्टल, भारी संख्या में जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। आरोपी की पहचान रिजवान उर्फ बंटी के रूप में हुई है जो काफी समय से पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहा था।

शातिर अपराधी

पुलिस के मुताबिक, 'बदमाश रिजवान एक शातिर अपराधी है जिस पर करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। वर्तमान में यह थाना खरखौदा, थाना मवाना (दोनों मेरठ), थान बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) से लूट के मामलों में वांछित चल रहा था और इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। जब पुलिस ने इसे पकड़ा तो पुलिस द्वारा अपनी आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में रिजवान के दोनों पैरों में गोली से यह घायल हुआ।' 


मस्जिदों में लेता था शरण
पुलिस ने बताया कि बदमाश रिजवान घटना को अंजाम देने के बाद किसी मस्जिद या जमात में सम्मिलित हो जाता था क्योंकि वहां पुलिस नहीं आती थी और इस प्रकार वह लंबे समय तक पुलिस से बच जाता था। पुलिस ने बताया, 'इसी प्रयास में वह इस बार भी समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट (मेरठ) स्थित नूमानिया मस्जिद में शरण लिए हुए था। गुरुवार को भी वह वहां से निकलकर अपने साथियों से मिलने जा रहा था और किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था।'

अगली खबर