रायपुर: छत्तीसगढ़ में तकरीबन एक साल पहले एक सीआरपीएफ जवान ने अवैध संबंधों के चलते एक महिला की हत्या कर दी थी जिसे अब जिला अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामला जुलाई 2018 का है, पुलिस को सूचना मिली की मोवा इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और आरोप एक सीआरपीएफ के जवान पर लगा है।
पुलिस ने अपनी जांच की तो उसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ का जवान पंकज सिंह एक महिला के घर में किराए पर रहता था। पंकज सीआरपीएफ में हेड कॉस्टेबल था। इस दौरान पंकज के अपनी ही मकान मालकिन के साथ अवैध संबंध बन गए। खबरों के मुताबिक मकान मालकिन पंकज के घर पर खाना बनाने आती थी और इसी दौरान दोनों में संबंध बन गए।
कुछ समय तक तो सब ठीक रहा लेकिन बाद में पंकज और उसकी पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़े होने लगे जिससे वह तनाव में रहने लगा। एक दिन जब मकान मालकिन पंकज के कमरे पर थी तो किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई औह गुस्से में आकर पंकज ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से महिला को गोली मार दी। गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बाद में महिला के पति को जब पता चला तो वह मौके पर पहुंचा और पुलिस को खबर दी। महिला के पति के बयान के आधार पर पुलिस ने पंकज को अरेस्ट किया और पुलिस द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर अब कोर्ट ने पंकज को उम्र कैद की सजा सुनाई है।