सुरक्षा एजेंसियों के हाथ से फिसला दाऊद का भतीजा सोहैल कासकर, दुबई के रास्ते पाकिस्तान पहुंचा 

Dawood Ibrahim nephew Sohail Kaskar : मुंबई पुलिस को एक बातचीत इंटरसेप्शन के दौरान सोहैल कासकर की आवाज सुनाई दी है, जिसके बाद पुलिस ने अमेरिकी एजेंसियो से संपर्क साधने की कोशिश की।

dawood ibrahim nephew sohail kaskar slipped indian agencies reached pakistan via dubai
सुरक्षा एजेंसियों के हाथ से फिसला दाऊद का भतीजा सोहैल कासकर। 

मुंबई : अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भतीजे सोहैल कासकर (Sohail Kaskar) को भारत वापस लाने की कोशिशें बेकार हो गई हैं। सोहैल कासकर (Sohail Kaskar) को अमेरिकी एजेंसियों ने नार्को टेररिज्म मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से ही मुंबई पुलिस लगातार उसे भारत लाने की कोशिश में जुटी हुई थी। लेकिन मुंबई पुलिस के(Mumbai Police) सूत्रों के मुताबिक अब वो पाकिस्तान (Pakistan) वापस जा चुका है। 

तालमेल में कमी को लेकर उठ रहे सवाल
हाल ही में मुंबई पुलिस को एक बातचीत इंटरसेप्शन के दौरान सोहैल कासकर की आवाज सुनाई दी है, जिसके बाद पुलिस ने अमेरिकी एजेंसियो से संपर्क साधने की कोशिश की तब पता चला कि सोहैल कासकर दुबई होते हुए वापस पाकिस्तान जा चुका है। अब मुंबई पुलिस और अमेरिकी एजेंसियों के बीच तालमेल में कमी को लेकर सवाल उठ रहे है।

अगली खबर