दिल्ली के दरियागंज में व्यापारी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मृतक की पत्नी उसके आशिक और एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है।दरअसल 17 मई की रात करीब 10 बजे मोईनुद्दीन नाम के एक व्यापारी की उसकी दुकान के चंद कदमों की दूरी पर एक गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के वक्त मृतक अपनी दुकान से कुछ कदम की दूरी पर पेशाब करने के लिए गए थे उसी दौरान बाइक सवार हमलावरों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घायल अवस्था मे मोईनुद्दीन को एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने का दावा
मोईनुद्दीन की ना तो किसी से दुश्मनी थी और ना ही कभी किसी से झगड़ा हुआ था इसी कारण पुलिस के लिए एक ब्लाइंड मर्डर केस था जिसकी जांच के लिए पुलिस ने स्पेशल स्टाफ लोकल थानों की पुलिस और एटीएस की कई टीम बनाई और इस मामले की जांच शुरू की।पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया तो यह हमलावर पुलिस को कई बार इलाके में बाइक पर घूमते हुए नजर आए बाइक में जो नंबर था वह मेरठ का था इसलिए पुलिस की जांच पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तरफ मुड़ गई। साथ ही पुलिस मृतक के घर पर भी जांच कर रही थी और घर के सभी मेंबर्स के मोबाइल फोन और उनकी सीडीआर खंगाली जा रही थी उसी दौरान सीसीटीवी कैमरा में हमलावरों जो तस्वीरें सामने आई उसमें से एक तस्वीर मृतक की पत्नी ज़िबा कुरैशी के फोन में भी नजर आई और पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब पता चला कि वह तस्वीर शोएब नाम के युवक की है जिसकी महिला से 2 साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी।
Gopalganj Crime News: रेप केस में सलाखों के पीछे प्रिंसिपल, 20 साल की सजा